बिजनौर, अप्रैल 26 -- बिजनौर। जेल की चार दीवारी भी बंदियों को पढ़ने से नहीं रोक पाई। जेल में बंद चार बंदियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी। जिसमें चारों उत्तीर्ण रहे। इंटरमीडिएट में बंदी जैद ने फर्स्ट डिवीजन के साथ परीक्षा को पास किया। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 हेतु जिला कारागार बिजनौर के तीन बन्दियों ने हाईस्कूल एवं एक बंदी ने इंटरमीडिएट ने कारागार में निरूद्ध रहते हुए व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में आवेदन किया था। परीक्षा का परिणाम आने पर जेल के चारों बंदियों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट परीक्षार्थी बन्दी मौहम्मद जैद पुत्र खलील ने 74 प्रतिशत के साथ प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल परीक्षा में प्रताप सिंह पुत्र प्रतीम सिंह, मोहित पुत्र ओमकार व सोमपाल सिंह पुत्र रामअवतार सिंह द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण हुए। कारागार बन्द...