फिरोजाबाद, अगस्त 28 -- शिकोहाबाद स्टेशन रोड पर 80 वर्षीय वृद्धा से दुष्कर्म की घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने महिला को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। स्टेशन रोड पर विगत कई वर्षों से एक वृद्धा झोपड़ी बनाकर रह रही है। जहां वह अकेले ही जीवन यापन कर रही है। ऐसे में बुधवार की सुबह लगभग 5 बजे वृद्धा ने एक आरोपी पर रेप का आरोप लगाया है। महिला के चिल्लाने चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। वृद्धा से रेप की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में महिला को मेडिकल कॉलेज ले गई। जहां उसकी मेडिकल जांच की जा रही है। वही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच करना शुरू कर दिया है। जिससे घटना का खुलासा हो सके। सीओ प्रवीन तिवारी का कहना है कि घटना स्थल पर लगे सीसी...