वैशाली, अक्टूबर 17 -- वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा सीट से जेल में बंद बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को आखिरकार टिकट मिल ही गया। लालू यादव की आरजेडी ने उन्हें लालगंज से प्रत्याशी बनाया है। टिकट मिलने के बाद हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में उन्होने नामांकन दाखिल किया। दूसरी ओर उनके पिता मुन्ना शुक्ला पेशी पर कोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान सूरनभानु सिंह भी मौजूद थे। वहीं इस सीट से कांग्रेस ने आदित्य कुमार को प्रत्याशी है। उन्होने भी आज ही नामांकन किया। महागठबंधन के दोनों प्रत्याशियों ने एक साथ लालगंज की सीट के लिए नॉमिनेशन दाखिल किया। नामांकन के बाद शिवानी शुक्ला ने कहा कि आज मैं तहे दिल से लालू जी और तेजस्वी जी को थैंक्यू कहना चाहती है। आज उन्होने मुझे हर चीज का फला दिय है। आपको बता दें लालगंज की सीट कांग्रेस को मिलने के बाद मुन्ना श...