महाराजगंज, मई 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में अब उन बच्चों को भी राहत मिलेगी, जिनके माता-पिता जेल में बंद हैं और वे बेसहारा जीवन जीने को मजबूर हैं। जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर प्रोवेशन विभाग, जिला पंचायतीराज व समाज कल्याण विभाग ऐसे नाबालिगों को चिन्हित करने का विशेष अभियान शुरू किया है, जिससे उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। जिले के मुसहर बाहुल्य 31 गांव व जंगल के अंदर बसे 18 वनटांगिया गांव में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और स्पॉन्सरशिप योजना की सफलता के बाद अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। डीएम के निर्देश पर अब उन बच्चों को भी योजना से जोड़ने की तैयारी है, जिनके माता-पिता या तो जेल में बंद हैं या उनमें से किसी एक की मृत्यु हो चुकी है। खासकर उन बच्चों पर फोकस किया जा रहा है, जो 18 वर्ष से कम उम्र के है...