हिन्दुस्तान संवाद, जून 25 -- यूपी के बस्ती जिला कारागार में बंद गोंडा जिले के भू-माफिया बृजेश अवस्थी की बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। सुबह तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डीएम रवीश गुप्ता के आदेश पर नामित मजि​स्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा कराया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। गोंडा जिला के रहनेवाले और पेशे से अधिवक्ता बृजेश अवस्थी पर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने का आरोप था। यहां तक कि उसकी अपने मुवक्किलों के साथ भी जमीन का फर्जीवड़ा करने की शिकायत थी। आरोप है कि लोगों को छेड़खानी व दुष्कर्म जैसे आरोपों में फंसाकर जेल भेजवाने और उनकी जमीन अपने या अपने रिश्तेदारों के नाम कराने का भी आरोप था। पुलिस का तो यहां तक कहना है कि फर्जी बैनामा कराने वाले रैकेट का ब...