कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर, संवाददाता। नवाबगंज में जेल में बंद भूमाफिया रामखिलावन के साथियों ने जमीन कब्जाने का प्रयास किया। आरोपितों ने जमीन पर बनी बाउंड्रीवॉल को गिरा दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत नवाबगंज थाने में की। जहां कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल से की। जिनके आदेश के बाद नवाबगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। नवाबगंज निवासी शुभम गुप्ता के अनुसार उन्होंने अक्टूबर 2021 में ख्यौरा में चार सौ वर्गगज जमीन किशन लाल से खरीदी थी। जिसकी रजिस्ट्री होने के बाद दो दिसंबर 2021 को उन्होंने चाची गीता गुप्ता के नाम बैनामा किया। साथ ही कब्जा कर बाउंड्रीवॉल बनवाकर उन्हें दे दिया। आरोप है कि भूमाफिया रामखिलावन ने फर्जीवाड़ा कर उनके साथी के नाम पर बैनामा करवा लिया। जिस मामले में शिकायत के बाद भूमाफिया रामखिलाव...