देवघर, मई 20 -- देवघर,प्रतिनिधि। जेल में बंद बाबा बलियासे पर अब पुलिस का शिकंजा और कसता जा रहा है। वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर जिला पुलिस ने बाबा बलियासे के पूरे आपराधिक इतिहास की जांच शुरू कर दी है। इसके तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों से उसके खिलाफ अब तक दर्ज मामलों की जानकारी मांगी गई है। विशेष रूप से जसीडीह, मोहनपुर, रिखिया और नगर थाना कुंडा क्षेत्र में बाबा की संलिप्तता के पुराने आपराधिक मामलों की पड़ताल की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाबा बलियासे के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की सूचनाएं मिलती रही हैं, लेकिन अब तक उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी थी। फिलहाल किसी अन्य मामले में जेल में बंद बाबा पर नए-पुराने मामलों की परतें खुलने लगी हैं, जिसके बाद पुलिस ने उसके पूरे आपराधिक नेटवर्क...