मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद सदर थाना के अतरदह निवासी ओमप्रकाश सिंह उर्फ बबलू उर्फ फाइटर (53) की पीएमसीएच में हुई मौत की न्यायिक जांच होगी। काजी मोहम्मदपुर थाना में दर्ज साजिश के तहत जानलेवा हमला व रंगदारी मांगने के पुराने मामले में वह शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद था। कारा अधीक्षक के आवेदन पर सीजेएम ने न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) भवेशचंद्र को इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। सात अगस्त की सुबह लगभग 7.30 बजे इलाज के क्रम पीएमसीएच में उसकी मौत हो गई थी। वह रक्त विकार संबंधी कई बीमारियों से ग्रस्त था। सीजेएम को दिए गए आवेदन में कारा अधीक्षक ने कहा है कि फाइटर को विशाल कोशिका रक्ताल्पता व अन्य बीमारियों के इलाज के लिए 25 जुलाई को एसकेएमसीएच भेजा गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए...