मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहीद खुदीराम केंद्रीय कारा में बंद पूर्व सैनिकों का पेंशन कई माह से बंद है। जीवन प्रमाणपत्र की प्रक्रिया पूरी नहीं होने से बैंक ने पेंशन रोक दी है। इससे बंदी और उनके आश्रित परेशान हैं। बीते आठ फरवरी को केंद्रीय कारा में लगे बंदी दरबार में डीएम सुब्रत कुमार सेन के समक्ष पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्या को रखा था। फरियाद लगाई थी कि उनके जीवन प्रमाणपत्र की प्रक्रिया पूरी कराई जाए, ताकि पेंशन निर्गत हो सके। डीएम के निर्देश पर इनके जीवन प्रमाणपत्र की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। बताया जाता है कि इसे लेकर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के पदाधिकारी यूके त्रिपाठी विशेषज्ञों की मदद से जीवन प्रमाणपत्र की प्रक्रिया पूरी कराएंगे। नवंबर में जीवन प्रमाणपत्र के लिए होती है प्रक्रिया : मालूम हो कि नंवबर में रिटाय...