मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। माड़ीपुर में रोजगार सेवक मो. मुमताज की हत्या में जेल में बंद उसकी पत्नी सबा फिरदौस से पुलिस ने जेल में पूछताछ की। पूछताछ के बाद आधा दर्जन लोग पुलिस की जांच के रडार पर आए हैं। चर्चा है कि माड़ीपुर से दो संदिग्धों को सत्यापन के लिए पुलिस ने उठाया है। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इस सिलसिले में कसाई मोहल्ला में भी छापेमारी की बात बताई जा रही है। सत्यापन और साक्ष्य के आधार पर ही किसी के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई करेगी। पुलिस आरोपित सबा पर चार्जशीट की तैयार कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के 72 दिन हो चुके हैं। 90 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल कर देनी है। इससे पूर्व पुलिस हर बिंदू पर जांचकर चार्जशीट में साक्ष्य पेश करेगी। इसमें एफएसएल रिपोर्ट से लेकर सबा की निशानदेही पर मिले मोबाइल व ड...