फरीदाबाद, अगस्त 3 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। जिला जेल नीमका में बंद पति को किसी अन्य बंदी के माध्यम से सुल्फा पहुंचाने वाली पत्नी को जेल प्रशासन ने काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। सदर थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, नीमका जिला के उप-अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि त्रिखा कॉलोनी श्याम लाल जिला जेल में बंदी है। श्याम लाल की पत्नी दो अगस्त की सुबह करीब सवा दस बजे नीमका जेल पहुंची। जहां वह सेमीजेल में बंद बंदी महेंद्र से मिली। जहां उसने एक पुड़िया में करीब 81 ग्राम सुल्फा रखकर उसे अपने पति श्याम लाल तक पहुंचाने के लिए दे दिया, लेकिन जेल प्रबंधन की जांच के दौरान आरोपी महेंद्र के कब्जे से सुल्फा की पुड़िया बरामद की।जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि उसे यह पुड़िया श्याम लाल की पत्नी सुनीता देकर गई है।...