बागपत, अक्टूबर 10 -- जिला जेल में बंद बंदियों ने शुक्रवार की शाम पत्नियों के पास फोन कर उनका करवाचौथ का निर्जला व्रत खुलवाया। जेल प्रशासन की इस सुविधा से बंदी और सुहागिन महिलाएं गदगद नजर आई। बागपत की जिला जेल खेकड़ा क्षेत्र के अब्दुलपुर गांव जंगल में बनी हुई है। शुक्रवार को मोबाइल पीसीओ की सुविधा ने सुहागिन महिलाओं की खुशी को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। करवाचौथ के त्योहार पर व्रत खोलने को लेकर वे उदास थी, क्योंकि उनके पति जेल में बंद है, लेकिन जैसे ही चांद निकला, तो उनके मोबाइल फोन घन-घनाने शुरू हो गए। उन्होंने फोन रिसीव किया, तो सामने से उन्हें पति की आवाज सुनाई दी। जिसे सुनकर उन्होंने एक-दूसरे का हाल-चाल जाना और फिर पति की आवाज सुनकर करवाचौथ का निर्जला व्रत खोला। जेल अधिकारियों ने बताया कि जिला जेल में पीसीओ लगे हुए है। जिनके जरिए शुक्...