कानपुर, नवम्बर 29 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता ऑपरेशन महाकाल के तहत जेल भेजे गए भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी के गेस्ट हाउस में व्यापक गड़बड़ी मिली है। एसजीएसटी की टीम ने कल्याणपुर के केशवपुरम स्थित गेस्ट हाउस पर आठ घंटे तक छापेमारी की। लाखों का मुनाफा कमाने के बाद भी एक पैसा टैक्स नहीं देने के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। सालों से लगातार की जा रही टैक्स चोरी संबंधी कई दस्तावेज टीम अपने साथे लेकर गई है। हालांकि टैक्स चोरी कितनी है, इसका सही आकलन दस्तावेजों की जांच के बाद ही लग सकेगा। केशवपुरम में गजेंद्र सिंह नेगी के गेस्ट हाउस में गुरुवार शाम चार बजे एसजीएसटी ने छापा मारा। तीन टीमों में शामिल 12 अधिकारियों ने गेस्ट हाउस में रात 12 बजे तक दस्तावेजों को खंगाला। उपायुक्त रणकेंद्र सिंह के अनुसार, हर माह लाखों का मुनाफा होने के बावजूद एक पैसा टैक्स न...