लखनऊ, अगस्त 27 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। सस्ते प्लाट देने के झांसे में लेकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने के आरोपी निदेशक भाइयों के मोहनलालगंज थाने में एक और मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनके खिलाफ मोहनलालगंज में साल का यह 41वां मुकदमा दर्ज हुआ है। एचके इन्फ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनोद उपाध्याय व प्रमोद उपाध्याय पर मुकदमा दर्ज होने का सिलसिला नहीं थम रहा है। दोनों भाई जालसाली के आरोप में जेल में हैं। अब इनके खिलाफ बलिया के राजागांव खरौनी निवासी योगेंद्र पांडेय ने मुकदमा दर्ज कराया है। योगेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्र बधू रमा द्विवेदी ने 12 जून 2023 को दो हजार वर्ग फिट का प्लाट 13.30 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन अभी तक कब्जा नही दिया गया। कब्जा मांगने गए तो दोनों भाइयों ने गाली गलौज कर अभद्रता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...