पटना, अप्रैल 23 -- मसौढ़ी‌ स्थित जहानाबाद रोड में 12 अप्रैल को दिनदहाड़े हुई जमीन कारोबारी मुकेश उर्फ आर्यन राज उर्फ छोटन यादव हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, जेल में बंद दो कुख्यात के इशारे पर छोटन यादव की हत्या हुई थी। पुलिस ने शूटर दीपक कुमार उर्फ भोगी को गिरफ्तार किया है। वह तारेगना डीह निवासी रवींद्र प्रसाद का पुत्र है। एसडीओपी नभ वैभव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जेल में बंद भगवानगंज के अनौली निवासी कुख्यात नीतीश यादव और मसौढ़ी‌ के नौआबाग निवासी राजा यादव के इशारे पर हथियारबंद सात अपराधियों ने पुरानी बाजार निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र छोटन यादव को गोलियों से भून दिया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में छोटकी मसौढ़ी‌ में जन्मदिन की पार्टी में विवाद के बाद मलमाचक के समीप हिंसक झड़प में गोलीबारी और ...