रांची, नवम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। झारखंड शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी ठाकोर विक्रमसिंह और महेश सीताराम शेडगे की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर मंगलवार को एसीबी कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष को मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया। अदालत ने पिछली तारीख को ही जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था, लेकिन नहीं किया। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 17 नवंबर निर्धारित की है। दोनों आरोपी को एसीबी ने 14 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था, तब से दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं, मामले में आरोपी अरुण पति त्रिपाठी, भूपेंद्रपाल सिंह भाटिया, नवीन केडिया और राजेंद्र प्रसाद जायसवाल उर्फ चुन्नू की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर भी सुनवाई हुई। मामले में अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 14 और 17 नवंबर निर्धारित की है।...