संवाद सूत्र, अक्टूबर 31 -- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भागलपुर जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के दानापुर से विधायक रीतलाल यादव के पटना के खगौल स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। स्थानीय पुलिस ने रीतलाल के कोथवां गांव स्थित आवास और अन्य रिश्तेदारों के घरों पर छापे मारे। राजद ने रीतलाल को इस विधानसभा चुनाव में फिर से दानापुर से उम्मीदवार बनाया है। बताया जा रहा है कि चुनाव के संबंधित मामले में ही पुलिस ने छापेमारी की है। राजद प्रत्याशी रीतलाल के समर्थकों पर जनता को जबरन डराने, धमकाने और रुपये का लोभ देने की सूचना पुलिस को मिली थी। गुरुवार की दोपहर भारी संख्या में पहुंची पुलिस विधायक और रिश्तेदार श्रवण, साला चिकू और मंटू के आवास पर छापा मारा। इस कार्रवाई को लेकर रीतलाल की पत्नी रिंकू देवी ने स्थानीय पुलिस एवं मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला...