लखनऊ, नवम्बर 9 -- लखनऊ जेल में बंद 'ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कीम' के जरिए लगभग 3700 करोड़ रुपये ठगने के आरोपी ने हाईकोर्ट के एक जज को धमकी भरा ईमेल भेजा। आरोपी ने कैदी को फंसाने के लिए सिपाही के फोन का इस्तेमाल किया। इस मामले में जज की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक अधिकारी के अनुसार, फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग योजना के जरिए करीब सात लाख निवेशकों से 3,700 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोपी और वर्तमान में लखनऊ जेल में बंद अनुभव मित्तल ने कथित तौर पर एक अन्य कैदी को फंसाने के लिए फर्जी नाम से ईमेल भेजा था। ईमेल संदेश में चेतावनी दी गई थी कि लखनऊ पीठ के एक न्यायाधीश की हत्या कर दी जाएगी। साइबर प्रकोष्ठ और अपराध शाखा की जांच में खुलासा हुआ कि आरक्षी अजय कुमार के मोबाइल से यह संदेश भेजा गया था। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'अनुभव मित्तल और पुलिस लाइन में तै...