मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जेल में बंद कटिहार के कोढ़ा गिरोह के चेन स्नैचर लखन यादव को सदर थाने की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इसको लेकर केस के आईओ कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुटे हैं। इसके बाद कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी। बताया गया कि सदर सहित शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में हुई चेन छिनतई की घटनाओं के बारे में उससे पूछताछ हो सकती है। सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि लखन यादव से पूछताछ में कोढ़ा गैंग से जुड़ी कई अन्य जानकारी मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु और बीबीगंज में अलग-अलग दो महिलाओं के गले से सोने की चेन छीन ली गई थी। रामदयालु में पहले वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले थे। बीबीगंज में दूसरी वारदात के दौरान चेन छीनकर भागने के दौरान बाइक के साथ दोनों बदमाशों ...