मेरठ, सितम्बर 1 -- मेरठ। गौतमबुद्धनगर में करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी के आरोप में मेरठ जेल में बंद चीनी महिला एलिस ली ने खाने में चिकन-मटन मांगा है। जेल अधिकारियों ने जेल मैनुअल का हवाला देते हुए इससे मना कर दिया। बताया कि जेल में विशेष परमिशन के बाद ही चिकन दिया जा सकता है, जिसकी व्यवस्था बाहर से होती है। वहीं, शनिवार को एलिस ली के पति सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता की टीम के साथ जेल में पत्नी से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने पत्नी को फल दिए। एलिस फिलहाल फल, दाल और जेल का खाना खा रही है। उसके स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर लगातार निगरानी बनाए हैं और रिपोर्ट जेल प्रशासन को दी जा रही है। गौतमबुद्धनगर की सीजीएसटी टीम ने करीब 10 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के आरोप में टेनटेक एलईडी डिस्प्ले कंपनी के मालिकों पर कार्रवाई करते हुए 27 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया ...