मुख्य संवाददाता, सितम्बर 6 -- जेल में बंद चर्चित वकील अखिलेश दुबे से जुड़ीं 17 संपत्तियों को केडीए ने नोटिस जारी किया है। इसमें कुछ पर ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू करने की सुनवाई शुरू की गई है तो कुछ जमीनों पर बनाई गई इमारतों के लिए जवाब मांगा गया है। इसमें एक कम्युनिटी सेंटर, दो स्कूल, पांच अपार्टमेंट, एक दफ्तर, दो बैंक्वेट हॉल शामिल हैं। तेजाब मिल कैंपस में पार्क की जमीन पर बनाए गए स्कूल के प्रबंधन को भी नोटिस जारी हुआ है। केडीए ने भवन नियमावली के तहत वाद दायर करके आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह सारी कार्रवाई शासन के निर्देश पर स्थानीय तौर पर एडीएम सिटी की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। केडीए की योजना संख्या दो के ही ब्लॉक डब्ल्यू वन में प्लॉट नंबर 559 और प्लॉट नंबर 152 में बनाई गईं तीन इमारतों के लिए...