मऊ, जनवरी 15 -- मऊ । जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को जेल में बंद एक गैंग लीडर की पुलिस ने डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त की है। शहर कोतवाली के कासिमपुरा का निवासी है गैंग लीडर होजैफा तीन सात से चोरी के कार्य में लिप्त है। साड़ी चोरी में में भी उसका नाम आया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तीन साल से साड़ी चोरी करके अवैध सम्पत्ति बनाया था। अब तक पुलिस टीम 3 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति जब्त कर चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...