फरीदाबाद, नवम्बर 20 -- फरीदाबाद। जिला जेल नीमका में बंद कैदी भी अब कौशल विकास से जुड़कर अपने भविष्य उज्ज्वल बना सकेंगे। उन्हें कंप्यूटर तकनीक से जोड़ा जाएगा। हरियाणा कौशल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा कैदियों के कौशल विकास पर काम किया जाएगा। ताकि जेल से निकलने के बाद वह सामान्य जीवन यापन कर सकें। उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए हरियाणा कौशल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग व हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने एमओयू हस्ताक्षर किया है। सजा पूरी करने के बाद एक कैदी के सामने सबसे बड़ी चुनौती खुद का एवं अपने परिवार का जीवन यापन होता है। जीवन यापन का कोई साधन नहीं दिखाई देने पर कैदी दोबारा से गलत संगत में पड़कर अपराध करने लगता है। प्रदेश सरकार ने कैदी जेल से निकलने के बाद दोबारा से अपराध की दिशा में न बढ़े इसके लिए उन्हें जेल में कौशल ...