गुड़गांव, मई 27 -- बल्लभगढ। जिला जेल नीमका में जांच के दौरान एक कैदी के पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। जेल अधिकारियों के अनुसार यह पदार्थ सुल्फा जैसा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है। जेल के उप-सहायक अधीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि 26 मई की शाम करीब 6 बजे बंदी इरफान पुत्र जमील अदालत में पेशी के बाद वापस जेल आया था। जेल में प्रवेश करते समय उसकी नियमानुसार तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान इरफान की अंडरवियर में छिपाकर रखा गया संदिग्ध नशीला पदार्थ बरामद हुआ। जेल प्रशासन ने तुरंत इस बारे में सदर थाना पुलिस को सूचित किया। आरोपी थाना हथीन क्षेत्र में एक चोरी के मामले में न्यायिक हिरासत में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...