रांची, जुलाई 22 -- रांची। बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा में 103 एकड़ वनभूमि घोटाले में सीआईडी के हाथों गिरफ्तार किंगपिन इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से ईडी की टीम बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में ही पूछताछ करेगी। ईडी ने केस दर्ज करते हुए अदालत से जेल में ही एक दिन की पूछताछ की इजाजत मांगी। सुनवाई पश्चात अदालत ने ईडी को दोनों से पूछताछ करने की अनुमति प्रदान की। ईडी बुधवार को दोनों से जेल में जाकर पूछताछ करेगी। बता दें कि सीआईडी ने दोनों आरोपियों को बीते 12 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, तब से वे जेल में ही हैं। सीआईडी बोकारो के सेक्टर 12 थाना में दर्ज कांड संख्या 32/2024 को टेकओवर कर जांच कर रही है। अब ईडी भी अपनी जांच तेज कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...