पटना, नवम्बर 3 -- दुलारचंद हत्याकांड में मोकामा से जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह इन दिनों बेऊर जेल में है। ऐसे में उनके चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री और मुंगेर से सांसद ललन सिंह ने अपने कंधों पर ले ली है। सोमवार को ललन सिंह ने रोड शो निकाला, इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल रहे। खुली जीप पर सवार होकर कई किमी का रोड शो हुआ। इस दौरान मोटर साइकिल पर अनंत सिंह के समर्थक भी शामिल हुए। पंडारक से मोकामा तक रोड शो निकाला। इस दौरान ललन सिंह ने लोगों से अनंत सिंह को जिताने की अपील की। उन्होने कहा कि अनंत सिंह के जेल जाने का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ये घटना अपने आप नहीं हुई है। घटना के पीछे साजिश रची गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मैं मांग करता हूं कि सभी साजिशकर्ता बेनकाब हो। #Live: एनडीए समर्थित जद (यू) उम्...