कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। जमीनों पर कब्जा करने के आरोप में जेल में बंद अधिवक्ता दीपक जादौन पर किदवईनगर थाने में एक और रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोप है दीपक जादौन समेत 17 लोगों ने प्लॉट पर कब्जा कर रंगदारी मांगी। किदवईनगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है। जूही बम्बुरहिया निवासी राजेंद्र बहादुर के मुताबिक 10 दिसंबर 2021 को उन्होंने के ब्लॉक किदवईनगर निवासी सचिन कुमार सिंह से एच टू ब्लॉक में 200 वर्ग गज प्लॉट खरीदा। प्लॉट में बाउंड्री, एक कमरा बनवाने के साथ सबमर्सिबल पंप लगवाया। उधर, 17 फरवरी 2024 की रात करीब 11 बजे एम ब्लॉक निवासी राकेश गुप्ता, पत्नी सारिका गुप्ता, दीपक जादौन, बाबूपुरवा निवासी अल्तमश व 10-12 अज्ञात लोग पहुंचे और प्लॉट की बाउंड्री में लगा गेट का ताला तोड़ कर सामान बाहर फेंक दिया। जबकि अंदर रखी निर्मा...