मेरठ, अगस्त 10 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में भाई-बहन के अटूट प्यार का त्योहार रक्षाबंधन मनाया गया। जेल में बंद भाइयों को 2419 महिलाओं ने पहुंचकर राखी बांधी। 1105 बच्चे भी उनके साथ आए। बहनों की भारी भीड़ देखते हुए जेल प्रशासन ने बहनों के लिए जेल के बाहर और अंदर विशेष प्रबंध किए हैं। जेल में भाइयों को राखी बांधने पहुंच रही बहनों को जेल के बाहर पानी और चाय की सुविधा दी जा रही है। वहीं, बरसात और धूप से बचने के लिए टेंट भी लगाया गया। जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंचने वाली बहनों को बरसात भी नहीं रोक पाई। बहनों ने रक्षाबंधन पर भाइयों को रखी बांधकर फिर कभी अपराध नहीं करने की शपथ दिलाई। जेल बंद 12 महिला बंदियों से उनके भाई मिलने नहीं पहुंचे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने महिला बंदी और कारागार में तैनात महिला पुलिसकर्मियों...