मैनपुरी, सितम्बर 17 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कमल सिंह ने बुधवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैरकों को देखा और बंदियों के लिए बनाए जा रहे खाने को चेक किया। जेल अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बंदियों से संवाद किया तो कुछ बंदियों ने अपनी समस्याएं बताई। इनके निराकरण के निर्देश प्राधिकरण सचिव ने दिए। प्राधिकरण सचिव कमल सिंह ने जेल अधीक्षक शशांक पांडेय, जेलर जितेंद्र कश्यप, डिप्टी जेलर रतन प्रिया, हृदय चतुर्वेदी, अनुज दीक्षित, सुनील कुमार, देवेंद्र सिंह आदि के साथ जेल की बैरक संख्या 5, 6, 7 ए-बी, 8 ए-बी, 9 ए-बी, 10 ए-बी, 11 ए-बी, 13 ए-बी, 14 ए-बी तथा महिला बैरक का निरीक्षण किया। जेल की रसोई के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। बंदी पिंटू पुत्र उदयवीर ने जानकारी दी कि उसे पैर...