मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कोर्ट में पेशी के बाद जेल गेट पर तलाशी के दौरान स्मैक की 18 पुड़िया जब्ती मामले में आरोपित मीनापुर थाना क्षेत्र के रामपुरहरि छपरा गांव के रोशन कुमार को बुधवार को बरी कर दिया गया। विशेष कोर्ट (एनडीपीएस एक्ट) संख्या-एक में चले सेशन-ट्रायल में अभियोजन पक्ष उसके विरुद्ध आरोपों पर्याप्त साक्ष्य पेश नहीं कर पाया। रोशन जेल में था। वह अपने बचाव में कोर्ट में पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं रख पाने की स्थिति में नहीं था। उसकी अर्जी पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से लीगल डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ रामबाबू सिंह को कोर्ट में बचाव की पैरवी के लिए नियुक्त किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...