लखीमपुर खीरी, नवम्बर 28 -- लखीमपुर खीरी जिला जेल में बंदी की आत्महत्या करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। अफसरों ने धौरहरा इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। बंदी के परिजनों ने धौरहरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे और अंतिम संस्कार से भी इनकार कर दिया था। परिजनों का आरोप था कि हत्या के केस में झूठा फंसाया गया था। पुलिस ने तीन दिन तक अवैध हिरासत में रखा। परिजनों का आरोप है कि पांच लाख रुपये मांगे थे। परिजनों के आरोपों पर एसपी ने कोतवाली प्रभारी व तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। शुक्रवार की शाम तक बंदी का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया था।प्रेमिकी की हत्या के आरोप में लाया गया था जेल धौरहरा कोतवाली के गांव माधव पुरवा निवासी सुरेश वर्मा को पुलिस ने गुरुवार को ही जेल में दाखिल कराया था। उसके ऊपर प्रेमिका की हत्या करने का आर...