भभुआ, मार्च 17 -- जेल प्रशासन की ओर से कक्षा 10 में 240, कक्षा 12 में 80 एवं इग्नू में 70 बंदियों का कराया गया है नामांकन मैट्रिक व इंटर के अलावा प्रतियोगी परीक्षा की भी बंदी कर रहे हैं तैयारी विशेष अध्ययन कक्ष में छह घंटा कर रहे पढ़ाई, अधीक्षक करते हैं मॉनिटरिंग (पेज तीन की लीड/अच्छी खबर) उदय प्रकाश भभुआ। मंडल कारा के बंदी जेल से ही भविष्य संवारने की तैयारी कर रहे हैं। जेल के 320 ऐसे बंदी हैं, जिनका नामांकन जेल प्रशासन द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में वर्ष 2025 में कराया गया है। इनके अलावा कुछ बंदी प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर रहे हैं। इनकी पढ़ाई के लिए जेल प्रशासन द्वारा विशेष अध्ययन कक्ष स्थापित किया गया है। इन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त बंदियों दीपक कुमार, सुनिल कुमार, दीपक बिंद, जितेन्द्र कुमार एवं प्रदीप कुमार द्वारा शिक्षा दी जा ...