शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- महाकुंभ में देश और विदेश के करोड़ों लोग प्रयागराज के संगम तट पर पवित्र जल में डुबकी लगा रहे हैं। अब तक 55 करोड़ से अधिक लोग पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं। हर कोई पवित्र स्नान के लिए संगम तट की ओर दौड़ा चला जा रहा है। किंतु बंदी जेल में अनिरुद्ध होने के कारण ऐसा नहीं कर सकते हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें जेल में बंद रहते हुए भी संगम के पवित्र जल में स्नान कराया जा सकता है। ताकि उनके अंदर भी ऐसी कोई अफसोस या पछतावे वाली बात ना रह जाए, कि वह 144 वर्ष बाद आए इस महायोग में संगम के पवित्र जल में स्नान नहीं कर पाए। ऐसी स्थिति में संगम से पवित्र जल विशेष वाहक से मंगवा कर सभी बंदियों को पवित्र स्नान कराने का विचार किया गया। विशेष वाहक भेज कर संगम से पवित्र जल मंगवाया गया। 21 फरवरी को प्रातः 8:30 बजे का शुभ मुहूर्त निकाला ...