गोरखपुर, अप्रैल 26 -- पादरी बाजार, हिंदुस्तान संवाद। जिला कारागार में बंद तीन बंदियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसमें बंदी छात्र ननके पुत्र रामशुद्धे ने 68.33 प्रतिशत पाकर प्रथम श्रेणी से हाईस्कूल, बंदी छात्र जगजीवन पुत्र निर्मल 68.33 प्रतिशत और अभिषेक सिंह पुत्र परभंश सिंह 67.33 प्रतिशत पाकर प्रथम श्रेणी से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। बंदियों की सफलता पर जेल अधीक्षक डीके पाण्डेय ने बधाई दी है। बंदियों ने इसका श्रेय कारागार शिक्षक राजीव चौरसिया को दिया है। इनमें दो बंदी गगहा और एक बंदी बेलघाट का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...