शाहजहांपुर, मार्च 15 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जेल में होली का पर्व अनूठे अंदाज में मनाया गया, जिले में परंपरागत तरीके से निकलने वाले लाट साहब के जुलूस की तर्ज पर जेल में बंदियों द्वारा भी जुलूस निकालने की इच्छा पर निर्णय लिया गया कि जेल में प्रत्येक बंदी किसी न किसी अपराध में बंद है और जेल प्रशासन का कार्य बंदी सुधार और कल्याण है। बंदियों को यह बताया गया कि आप लोग लाट साहब के जुलूस की तर्ज पर एक मानव का पुतला तैयार करें, जोकि एक अपराधी की अनुकृति हो, बंदियों द्वारा एक पुतला तैयार किया गया। जिस पर विभिन्न प्रकार के अग्नेयास्त्र एवं धारदार चाकू आदि की अनुकृतियां बनाई गई थी। उसके शरीर पर खून के जगह-जगह निशान पेंट किए गए । होली के दिन इस पुतले के साथ पूरी जेल में सभी बैंरकों हातों एवं स्थानों पर सभी बंदियों के साथ इसका जुलूस निकाला। सभी बंदि...