मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बुधवार को मानवाधिकार दिवस मनाया गया। बिहार मानवाधिकार आयोग एवं विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ। इसमें बंदियों को मानवाधिकार के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें अपने और दूसरे के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रेरित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री और कारा अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद बंदियों को उनके अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई। अंत में निऑस और इग्नू के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त बंदियों को प्रमाण पत्र दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...