मुजफ्फर नगर, अप्रैल 9 -- जेल में बंदियों को सुविधा दिलाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले दलालों पर जेल प्रशासन ने कार्रवाई की है। जेल प्रशासन की तरफ से एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ नई मडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। गत 4 अपैल को डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री ने जेल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान शामली जनपद की एक महिला ने डीजी जेल से गिनती कटवाने के नाम पर 21 हजार रुपये मांगने का आरोप जेल प्रशासन पर लगाया था। डीजी जेल ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लिखित में शिकायत पत्र लेकर जांच के आदेश दिए थे। जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने बताया कि मामले की जांच कारापाल यशकेन्द्र यादव को सौंपी गयी थी। कारापाल ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि बेरियर के बाहर कुछ लोगों द्वारा फोटोस्टेट, फलो व सब्ज...