जौनपुर, नवम्बर 10 -- जौनपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के मौके पर रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जनपद कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन जिला जज सुशील कुमार शशि के निर्देशन और अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव पूर्णकालिक प्रशान्त कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इसमें जेल बंदियों को उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई। प्रधाधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव प्रशांत कुमार सिंह ने जेल के कैदियों को उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि उन्हें निशुल्क अधिवक्ता सहित कोई भी विधिक जानकारी चाहिए तो वह तत्काल जेल अधिकारियों के माध्यम से प्राधिकरण को सूचित करें। उन्होंने कैदियों को स्वास्थ्य के बारे में उचित खान-पान और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण...