पाकुड़, अक्टूबर 31 -- पाकुड़। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कारा सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों-बंदियों की मूलभूत सुविधाओं, स्वास्थ्य सेवा, मुलाकाती व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा की स्थिति एवं अन्य आवश्यक बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से सुदृढ़ रखी जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कारा के भीतर प्रतिबंधित वस्तुओं का प्रवेश न हो। जेल परिसर में किसी भी बंदी के पास मोबाइल फोन पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने ड्रग्स इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि जेल एवं जिले की दवा दुकानों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दुकान म...