हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, सितम्बर 23 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के चर्चित नाबालिग लड़की के रेप और मर्डर केस में अदालत का फैसला आ गया है। जिले के कुढ़नी के एक गांव में 9 साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या किए जाने के 120वें दिन मंगलवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट-3 के न्यायाधीश नूर सुल्ताना ने दोषी रोहित कुमार सहनी (28) को ताउम्र (जीवन पर्यंत) कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने उस पर 2 लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही विशेष कोर्ट ने बिहार प्रतिकर अधिनियम के तहत बच्ची की मां को 8 लाख रुपये मुआवजा देने की अनुशंसा जिला विधिक सेवा प्राधिकार से की है। 69 दिनों में सेशन-ट्रायल पूरा होने बाद विशेष कोर्ट ने रोहित को बीते 15 सितंबर को दोषी करार दिया था। सजा के बिंदु पर मंगलवार को सुनवाई हुई। बीते 26 मई को कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव में ...