रांची, नवम्बर 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में दो कैदियों का नाचते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में जमीन घोटाला के मामले के आरोपी पुनीत अग्रवाल भी खाना खाते हुए मोबाइल पर बात कर रहा है। इससे स्पष्ट है कि रांची जेल में हाईप्रोफाइल कैदियों द्वारा खुलेआम मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि जेल में मोबाइल रखने की इजाजत किसी भी कैदी को नहीं है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। पुनीत अग्रवाल झारखंड के सबसे बड़े लैंड स्कैम का आरोपी है, जिसे सीआईडी ने गिरफ्तार किया था। बता दें कि पुनीत अग्रवाल पर बोकारो के तेतुलिया मौजा स्थित 100 एकड़ से ज्यादा वन भूमि की अवैध ढंग से खरीद-बिक्री में शामिल होने का आरोप है। पुनीत अग्रवाल राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक हैं। सीआईडी ने उसे जु...