महाराजगंज, अगस्त 10 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिला कारागार के अंदर भी रक्षाबंधन पर्व की धूम देखने को मिली। शनिवार को 643 बहनें भाईयों की कलाई पर राखी बांधने जेल में पहुंची थी। जेल प्रशासन ने सात पालियों में कारागार के अंदर भाई-बहनों को मुलाकात कराया। भाईयों को राखी बांधते वक्त बहनें भावुक हो उठी। लंबी उम्र की कामना कर मुलाकात के बाद वापस लौटीं। जेल अधीक्षक बीके गौतम ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर कारागार के अंदर मुलाकात कक्ष में कुल 933 बहन-भाई मिले। इनमें 311 पुरुष बंदियों और सात महिला बंदियों को राखी बांधने व बंधवाने 643 बहनें, 281 बच्चे और नौ भाई आए। सुरक्षा इंतजामों के बीच जेल प्रशासन ने मुलाकात की विशेष व्यवस्था किया था। सुबह से ही बहनें राखी लेकर जेल परिसर पहुंचने लगीं। रजिस्टर में नाम दर्ज कराने और सुरक्षा जांच के बाद उन्हें प्रवे...