बस्ती, अगस्त 9 -- बस्ती। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रत्येक परिस्थिति में अटूट बंधन का संदेश देता था। इसका नजारा जिला जेल परिसर में शनिवार को देखने को मिला। यहां पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए निर्धारित समय से पहले ही पहुंच गईं। जेल गेट पर कतार लगाकर भाई से मुलाकात का इंतजार किया। मुलाकात होने पर उनके कलाई पर राखी बांधी। इतना हीं नहीं जिले में निरूद्ध बहनों से मिलने के लिए उनके भाई भी जेल पहुंचे और राखी बंधवाई। रक्षाबंधन के दिन मुलाकात के लिए 232 बहनों ने अपने भाई से मिलने की अर्जी लगाई। l बहनों से मिलवाने के लिए जेल में निरूद्ध 214 पुरुष बंदी बाहर निकाले गए। इनसे मिलने के लिए 232 बहनें आई थी। जेल में निरूद्ध दो महिला बंदी को भी बाहर निकाला गया। इनसे मिलने के लिए उनके दो भाई आए थे। बहन-भाई का जेल पर मिलन मार्मिक था।...