मेरठ, सितम्बर 13 -- उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में पहली बार असाक्षर बंदियों की परीक्षा 21 सितंबर को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। शुक्रवार को जिला समन्वयक लक्ष्मण सिंह ने मेरठ जेल में जाकर अधिकारियों से मुलाकात की और साक्षरता अभियान के बारे में जानकारी दी। जिला समन्वयक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उनके निर्देशन में पहली बार जिला जेल में लगभग 150 असाक्षर बंदियों की परीक्षा होगी। इसमें उल्लास सर्वे एप के माध्यम से चिन्हांकन कराते हुए जिला कारागार में शिक्षित बंदियों को वालंटियर के रूप में चिन्हित किया जाएगा। "नया भारत साक्षरता कार्यक्रम-उल्लास" के तहत असाक्षर बंदियों को साक्षर बनाने की विशेष पहल शुरू की है। इस संबंध में जारी निर्देश में कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संबंधित जेल प्रशासन से समन्वय स...