रविशंकर, मार्च 9 -- जेल मे रहते हुए विचाराधीन बंदी विपिन कुमार ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफलता हासिल की थी। रविवार को हथकड़ी पहने विपिन ने नियुक्ति पत्र लिया। पोक्सो एक्ट के आरोपी विपिन का चयन विद्यालय अध्यापक पद के लिए सामान्य विषय में हुआ है। बिहार के उद्योग मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा, प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा, डीएम डॉ त्यागराजन एसएम सहित अन्य वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में उन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिला। पटना के बेऊर जेल में बंद बिपिन कुमार को रविवार को पुलिस अभिरक्षा में हथकड़ी पहने बोधगया स्थित महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में लाया गया था। गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी विपिन दानापुर में एक कोचिंग संस्थान में शिक्षक थे। करीब डेढ़ वर्ष पहले एक...