कौशाम्बी, अक्टूबर 8 -- जिला कारागार में निरुद्ध 70 वर्ष से अधिक आयु के बंदियों और कैदियों का अब आयुष्मान कार्ड बनेगा। बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य ने जेल अधीक्षक को इस बाबत निर्देश दिया है। उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षिक कर उन्हें जनपद में उद्योगों की स्थापना करने के लिए प्रेरित करने को भी कहा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने बुधवार को कलक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कौशल विकास मिशन की समीक्षा के दौरान पूछा कि अब तक कितने लोगों को प्रशिक्षण दिया गया, किस प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया, कितना प्लेसमेंट हुआ व कितनी बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। कहा कि जनपद में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर जनपद में उद्यम स्थापित क...