मऊ, जुलाई 10 -- मऊ। थाना घोसी कोतवाली पुलिस टीम ने बुधवार को अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को जिला कारागार में निरुद्ध धोखाधड़ी, छल के मामले में अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। जिला कारागार में निरुद्ध वाराणसी जिले के थाना सारनाथ निवासी लल्लन सिंह और गाजीपुर जिले के थाना नोनहरा बोरसिया फादनपुर निवासी रमेश यादव के खिलाफ धोखाधड़ी और छल के मामले में घोसी कोतवाली पुलिस टीम ने उ.प्र. गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम तहत कार्रवाई करते हुए मामला पंजीकृत किया। इन पर आरोप है कि दोनों अभियुक्त अपने और अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक, भौतिक लाभ के लिए लोगों को लखनऊ में भूमि दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी और छल करते थे। पुलिस टीम की कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...