बिहारशरीफ, जनवरी 10 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : जेल में थे शिक्षक और शिक्षा विभाग भेजता रहा वेतन 22 माह बाद जेल से बाहर आने के बाद शिक्षक हुए निलंबनमुक्त तो वेतन देने में कर रहे आनाकानी शिक्षक ने कहा-हत्या के मामले में गया था जेल, दोषमुक्त होने के बाद नियमित रूप से कर रहा शैक्षणिक कार्य टीआरई-एक में पास होने के बाद जेल प्रशासन की अनुमति से पुलिस अभिरक्षा में किया था ज्वायन फोटो : जिला शिक्षा कार्यालय। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। अपने कारनामों के कारण नालंदा जिला शिक्षा विभाग अक्सर सुर्खियों में रहता है। इस बार 22 माह तक जेल में रहने वाले शिक्षक का वेतन भुगतान को लेकर खासे चर्चा में है। तीन माह पहले जेल से बाहर आने के बाद निलंबनमुक्त होने पर स्कूल में नियमित रूप से शैक्षणिक कार्य करने लगे। लेकिन, शिक्षा विभाग अब वेतन देने में आनाकानी क...