हमीरपुर, नवम्बर 12 -- हमीरपुर, संवाददाता। जिला कारागार में तैनात डिप्टी सीएमओ डॉ.दीपकमणि नायक की बुधवार की दोपहर में ड्यूटी के दौरान जेल में हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें जेल के सिपाही इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच में उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की पुष्टि हुई। कई उल्टियां भी हुई। जिसके बाद उन्हें भर्ती करके इलाज किया जा रहा है। इस घटना से जेल के अंदर भी कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया है। जिला कारागार में विगत माह डिप्टी सीएमओ डॉ.दीपकमणि की तैनाती हुई है। इससे पूर्व तैनात डॉक्टर को जेल में बंदी की मौत के बाद हटा दिया गया था। जेल से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को डॉ.दीपकमणि जेल के अस्पताल में अपनी ड्यूटी पर थे, तभी अचानक उन्हें चक्कर आया और बेहोश आने लगी। इससे अस्पताल के स्टाफ ने आनन-फानन में उन्हें जेल से ...