शाहजहांपुर, जनवरी 27 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल द्वारा हास्य-व्यंग्य कवि विजय तन्हा के संयोजन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी कवियों ने भी मां शारदे को नमन किया। मां शारदे की वंदना मिश्रिख तीर्थ से जगजीवन मिश्रा ने की। कार्यक्रम अध्यक्षता सीतापुर के कवि रजनीश मिश्र ने की। अखिल भारतीय साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था प्रेरणा परिवार द्वारा जेल अधीक्षक मिजाजी लाल का उनके द्वारा बंदियों के हित में किए जा रहे कार्यो पर उनका अभिनंदन किया गया। प्रेरणा परिवार संस्थापक विजय तन्हा व विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने माल्यार्पण, शाल्यार्पण, मोमेंटो व अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। हरदोई से कवि शोभित तोमर ने गाय माता पर रचना पढ़ते सभी को भाव विभोर कर दिया। डा. इंदु अजनबी ने म...